लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मौलानीपुर गांव निवासी सत्तार अली के स्वजन अपनी बोलेरो से शाम लगभग चार बजे तरवां से मेहनाजपुर की ओर जा रहे थे। वे अहिरौली चट्टी के समीप पहुंचे थे कि अचानक सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराने के बाद बोलेरो पलट गई। दुर्घटना में बोलेरो पर सवार मेराज (18) पुत्र क्यामू, चंदा (45), अल्ताफ उर्फ सूरज (18) पुत्र अब्बास के अलावा बोलेरो चालक आजाद अली (35) घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तरवां स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया। डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बोलेरो चालक को डिस्चार्ज कर दिया। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को थाने पर भेजवा दिया।
