लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के सिधौना क्षेत्र के ग्राम पचरुखवा में स्वर्गीय विजय बहादुर यादव स्मृति तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ज़िला पंचायत प्रत्याशी दयाशंकर यादव ने फ़ीता काटकर किया। पहला मुक़ाबला महादेवा स्पोर्टिंग क्लब नारायनपुर और देवगाँव के मध्य खेला गया जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देवगाँव की टीम ने उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि दयाशंकर यादव ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न है इस से जहां शारीरिक व मानसिक मज़बूती मिलती है वहीं भेदभाव के बिना सभी सम्प्रदाय के लोग मिलजूल कर अपनी टीम को विजयी बनाने का प्रयास करते हैं। खेल हमें एकजुटता के प्रयास की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर ज़िला पंचायत प्रत्याशी दयाशंकर यादव के साथ प्रधान प्रतिनिधि नोनीपुर विशाल यादव, इंद्रजीत पाल, उमेश यादव एवं कमेटी के सदस्यों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
