तरवॉ आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के तरवॉ में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, कृत्रिम अंग हाथ पैर आदि उपलब्ध कराने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ द्वारा परीक्षण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 163 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए कैम्प में मेडिकल बोर्ड द्वारा 42 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये तथा विभाग द्वारा कैम्प में ट्राईसाइकिल हेतु 46 व्हीलचेयर, 09 कान की मशीन, 06 बैसाखी, 20 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर के साथ 46 दिव्यांगजनों का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी राम अधार, मेडिकल बोर्ड टीम के डॉक्टर पवन कुमार, आर्थो सर्जन डॉक्टर श्याम कन्हैया सिंह , नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रेषक द्विवेदी , फिजिशियन डॉक्टर निर्मला रंजन , ईएनटी सर्जन तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, दुर्गा प्रसाद सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।