लालगंज आज़मगढ़ । गोसाईं की बाज़ार में प्रधानपति मनीष राय को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर के हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी के घर को भी ज़मींदोज़ कर दिया था मनीष राय के पिता सुरेन्द्र नाथ राय के तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी और उसका लड़का पहले ही मनीष राय के चाचा की हत्या में जेल में बंद है बाक़ी आरोपियों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी आख़िर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली और हत्या में शामिल 06 आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल तमंचे व कार के साथ गिरफ़्तार कर लिया प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या में वांछित अभियुक्त पीडबल्यूडी क्रेसर प्लांट के पास एक चाय की दुकान की झोपडी में है |
पुलिस ने मौक़े पर पहुँच झोपड़ी को घेर लिया अभियुक्तगण ने पुलिस को देख फ़ायर करते भागने लगे जिन्हें साथी पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर क्रमश उन्होंने अपना नाम दीपक राय उर्फ उपेन्द्र राय पुत्र स्व जगत नरायन राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह , अभिषेक राय उर्फ बच्चा पुत्र कृपाशंकर राय ग्राम अमौडा , पंकज मिश्रा पुत्र स्व अरविन्द मिश्रा ग्राम अमौडा , आरती राय उर्फ गेना राय पुत्री गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय ग्राम अमौडा , अखण्ड राय उर्फ छबि राय पुत्र गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय ग्राम अमौडा , अनुज राय उर्फ गोलू उर्फ गोलई पुत्र महेन्द्र प्रताप राय ग्राम अमौडा जिनके क़ब्ज़े से पुलिस ने चार तमंचा एक पिस्टल कारतूस समेत एक अल्टो कार बरामद की है अभियुक्तगण पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया है अभियुक्तगण को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्रीमती ज्ञानू प्रिया के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।