लालगंज आज़मगढ़ | कटघर लालगंज नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को चेयरमेन विजय सोनकर के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। चेयरमैन विजय सोनकर ने इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट से देश उन्नति की राह पर और तेज़ी से अग्रसर होगा। इस अवसर चेयरमेन विजय सोनकर के साथ अधिशासी अभियन्ता रामबचन यादव, सफाई नायक चंद्रमणि यादव , जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय ,मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी, मोहम्मद जैद, वीरेंद्र राय, विशाल राय, मिंता सोनकर , सुनील सोनकर, गौरव कुमार रघुवंशी, शिवसागर बरनवाल, आदर्श राय, आनंद राय, संतोष पांडेय, अरविंद कनौजिया, अनूप श्रीवास्तव सहित नगर पंचायत कटघर लालगंज के सभासद आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मनोनीत सभासद गौरव कुमार रघुवंशी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जीडी मेमोरियल के प्रबंधक उमेश सिंह जयशंकर ,ओमप्रकाश सिंह ,कृष्ण कुमार मोदनवाल, धीरेंद्र सिंह, इंदिराज चौहान, पवन सिंह, रवि मौर्या, दिनेश यादव, अरुण कुमार, राहुल यादव जीवन यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।