लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव पुलिस ने क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में 15 फ़रवरी को प्रभारी निरीक्षक देवगाँव सजंय कुमार सिंह साथी पुलिसकर्मियों सहित माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू वारंट की तामिल करते हुए वांछित अभियुक्त सुनिल कुमार जायसवाल पुत्र सभाजीत जायसवाल निवासी कंजहित थाना देवगाँव को तलाश करते हुए अभियुक्त के घर पर पहुँचे तो वारण्टी सुनिल अपने घर पर मौजूद मिला उसे माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनवीडब्लू के वारंट को बताते हुए अभियुक्त को समय करीब 18.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त पर आवश्यक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय वाराणसी के अन्तर्गत धारा 138 एनआई ऐक्ट में पेश किया जायेगा । अभियुक्त पर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी में धारा 547/2017 धारा 138 एनआई ऐक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज था अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल गोविन सिंह , कांस्टेबल बृजेश कुमार , महिला कांस्टेबल अंजली पाण्डेय , महिला कांस्टेबल मालती उपस्थित रही । एसपी आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा गिरफ़्तार करने वाली टीम को पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस न्यायालय से जारी वारंट के वांछित अभियुक्त को कंजहित से किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …