लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर आंदोलित लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं के बीच मंगलवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण न्यायालय शीघ्र खोले जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण न्यायालय स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक समर बहादुर सिंह कि अध्यक्षता उक्त मांग को नरेंद्र सिंह के समक्ष रखा गया। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि लालगंज में ग्रामीण न्यायालय कि मांग काफी पुरानी है। उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ग्रामीण न्यायालय को लेकर काफी गम्भीर हैं। प्रदेश सरकार भी लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। लालगंज में न्यायालय खोले जाने में जो भी अड़चन होगी उसे दूर कर यथा शीघ्र न्यायालय खुलवाया जाएगा। न्यायालय के लिए सहयोग देने पर अधिवक्ताओं ने पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विन्ध्यवासिनी राय, राम सेवक यादव, इन्द्रभानु चौबे, विजय प्रकाश पाण्डेय, आत्माराम, लल्ले मिश्रा, सन्तोष कुमार सिंह, नगेन्द्र सिंह, हामिद अली, जितेंद्र सिंह, देवेंद्र नाथ पाण्डेय उपस्थित थे।