लालगंज आज़मगढ़ । निहोरगंज में भारी बवाल के बाद शनिवार को क़स्बे में पहुंचकर क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बेगुनाहों को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा साथ ही इसमें शामिल दोषियों को भी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।आप को बता दे की निहोरगंज बाजार में बृहस्पतिवार को क़ब्ज़ा दिलाने गई पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष के बाद शनिवार को तीसरे दिन तेजी से स्थिति सामान्य होती हुई दिखाई दे रही है हालांकि शनिवार को कुछ दुकानें ही खुलीं लेकिन वहां पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह को देखकर कुछ दुकानदार उनसे मिलकर दुकान खोलने के विषय में जानना चाहा तो उन्होंने उन्हें पूरी तरह सभी को आश्वस्त करते हुआ कहा की आप लोग निर्भीक होकर दुकान खोलें किसी भी बेगुनाह को इस मामले में परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो इस उपद्रव में शामिल है दोषी होंगे उन्हें ही सजा दी जाएगी। हालांकी सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस व पीएसी के लोग अभी भी क़स्बे में मौजूद हैं। लेकिन दुकानदारों के अंदर के भय को दूर करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा पुलिस किसी भी दुकानदार को अनावश्यक परेशान नहीं करेगी। साथ ही कोतवाली प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने दुकानदारों से दुकान खोलने की अपील करते हुए कहा कि स्थिति सामान्य है डरने की ज़रूरत नही आप सभी माहौल को सही करने में भागीदार बने और बिना डरे अपना कार्य फिर से शुरू करे क्राइम इंस्पेक्टर की अपील पर रविवार को सभी दुकानें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है ।
