लालगंज आज़मगढ़ । कोतवाली प्रभारी देवगांव तथा क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह की अध्यक्षता में आज शनिवार को देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें से 7 मामले राजस्व से संबंधित तथा एक मामला पुलिस से संबंधित प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ के साथ राजस्व कर्मियों में लेखपाल लालजी, दिवाकर उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, अश्विनी सिंह, आशा, जागृति पांडे, कृपा निदान गुप्ता, प्रभाकर वर्धन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
