लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज में बीते दिनो हुए भारी बवाल के बाद भय और दहशत में बंद दुकान अब धीरे धीरे खुल रही है देवगाँव कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह के अपील के बाद सोमवार को निहोरगंज में कुछ दुकाने खुली तो कुछ अब भी बंद रही
आप को बता दे की बीते दिनो दुकान पर क़ब्ज़ा दिलाने गई पुलिस और ग्रामीणो के बीच झड़प हो गई थी जिसमें पथराव के बाद कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग के बाद उपद्रवीयों को जहाँ खदेड़ दिया था तो वही सरकारी काम बाधा डालने पर कई नामज़द तो कई अज्ञात के ख़िलाफ़ तहरीर लिखी गई थी जिसमें अब तक पाँच लोग गिरफ़्तार भी किए जा चुके है इस भारी बवाल के बाद कार्य में लापरवाही बरतने पर देवगाँव कोतवाल संजय यादव को निलम्बित भी किया जा चुका है ।