लालगंज आजमगढ़ । विकासखंड लालगंज के खनियरा गांव में अपराहन 3 बजे से एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी के नेतृत्व में कम्पोजिग विद्यालय खनियरा परिसर मे चौपाल लगाई गई। चौपाल का मुख्य उद्देश्य प्रधानी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाए जिसके लिए उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को संबोधित करते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में जिन लोगों का नाम छूटा है , घर के सदस्य बाहर रहते हैं उनके परिजन फार्म भर कर उनका नाम बढवा सकते है। तथा जिन लोगो मृत्यु हो गई हैं या जिन बच्चियों की शादी हो गई है उनके परिजन उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटवा दें | प्रधानी के चुनाव में किसी भी प्रकार का विवाद धन , बल व चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार का दावत व प्रलोभन देने वालो की सूचना मिलते ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।वही चौपाल को संबोधित करते हुए एसपी सिटी पंकज पांडेय ने कहा कि चुनाव में मतदान करना सभी का हक है। चुनाव के दिन सभी लोग मतदान करें। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में अपने बच्चों पर ध्यान दें कि वह चुनावी विवाद में न फंसे। जिससे उनका चरित्र खराब होगा , शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो का जीवन बर्बाद हो जायेगा । बच्चा आजीवन नौकरी नहीं कर सकता। चुनाव प्रचार के दौरान धन , बल व प्रलोभन देने वालों की सूचना पुलिस को दें । उनका नाम गुप्त रखा जाएगा व प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने पूर्व मे चुनाव के दौरान विवाद करने के नाम की सूची भी पढ़ कर गांव वालों को सूनायी गई । जिसमें थाने से बनाई गई एक सूची के सभी नाम गलत पाये गये। उस नाम का खनियारा गांव में कोई व्यक्ति नहीं मिला। वही कम्पोजिट विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व रंगाई पुताई को देखते हुए दोनों अधिकारी प्रसन्न हो गये ।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मीरा सिंह , सहायक विनय कुमार सिंह, अमरेश मिश्रा , सुशील कुमार , प्रमोद कुमार , अंकिता सिंह , बबलू प्रसाद , अनुदेशक तेज बहादुर यादव, शिक्षामित्र पंकज गुप्ता , विनय यादव , मनोरमा सिंह सहित सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किए । प्रभारी प्रधानाध्यापक मीरा सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय पर अमरेश मिश्रा एक ऐसे शिक्षक जो विद्यालय बंद होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रतिदिन तीन घंटे विद्यालय परिसर मे नि:शुल्क शिक्षा देते हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, बीडीओ राजीव शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण , कोतवाल देवगांव आनंद कुमार सिंह , क्राइम इंस्ट्रक्टर राकेश सिंह , उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह, मनोज सिंह , पुलिस चौकी प्रभारी पल्हना त्रिभुवन सिंह , लेखपाल सत्येन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।