लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली अन्तर्गत कैथीशंकरपुर गांव में व्यापारी के पिकअप से दिनदहाड़े बदमाशों ने असलहा लगा कर डेढ़ लाख रुपया लूट कर फरार होने की सूचना पर देवगांव पुलिस में हड़कंप मच गया । जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार निवासी व्यापारी विजय चौरसिया पुत्र स्वर्गीय घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मेरी पिकअप गाड़ी कैथीशंकरपुर गांव मे मोटरसाइकिल सवार युवकों से टकरा गयी थी जिस पर युवकों ने ड्राइवर को मारना पीटना शुरू किया। ग्रामीणों के दौड़ने पर तीनो युवक भाग निकले । उन्होंने बताया कि शनिवार को ठेकमा बाजार से पिकअप गाड़ी माल पहुंचा कर वापस आ रही थी । कि दिन में लगभग 12 बजे कैथीशंकरपुर गांव में ठाकुर विद्या मन्दिर के समीप पिकअप गाड़ी से मोटर साइकिल सवार युवक टकरा गये जिस पर सिर्फ़ मारपीट हुई थी । व्यापारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया मेरे साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई है। वही देवगांव क्राइम स्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि लूट की सूचना पर मौके पर पहुँच पीडित से जानकारी ली गई जिसमें पीडित ने किसी प्रकार की लूट की घटना से इनकार किया है वही दिनदहाड़े हुई लूट की अफ़वाह से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी ।