लालगंज आजमगढ़ | लालगंज में वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा में मज़दूर संगठनो द्वारा 15 और 16 मार्च के आम हड़ताल को समर्थन करते हुए कारपोरेट विरोधी दिवस के रूप मनाते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रपति को संबोधित पाँच सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा गया ज्ञापन देने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता डॉक्टर बसन्त ने कहा कि मोदी सरकार अडानी अम्बानी की हुक्मदुली कर रही है इन्हें देश के मजदूरों किसानों छात्रों नौजवानों सहित मध्यम क्लास से भी कोई लेना देना नहीं है अपने ज्ञापन में निजीकरण को बंद करने तीनो कृषि क़ानून को रद्द करने सहित न्यूनतम मज़दूरी लागू करने व केंद्र व राज्य सरकार में पड़े रिक्त पदों की तत्काल भर्ती की बात कही गई इस अवसर पर कामरेड बी. राम , कामरेड जीयालाल , कामरेड पंच देव राही, राजकुमार, हरिशचन्द्र, बृजनाथ , लालबहादुर , तेज बहादुर , राजदेव , जगन्नाथ , नंदलाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।