लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षा क्षेत्र लालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय खनियरा में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह एवं की टी एल एम मेला का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। शिक्षा क्षेत्र के 17 पंचायतो के संकुल प्रभारी एवं अध्यापकों ने अपने अपने टी एल् एम सामग्री का बखूबी प्रदर्शन किया जिसका डाइट प्रचार श्री अमरनाथ राय ने घूम कर निरीक्षण किया और अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि की टी एल एम मेला विद्यार्थियों के ज्ञान में सहायक है हमारे शिक्षक मेहनत कर रहे हैं और आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है प्रदेश में हमारा जिला प्रेरक जिला बनेगा मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि टी एल एम मेला अच्छा रहा लेकिन टी एल एम मेले में अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों का सहयोग भी अपेक्षित है टी एल एम मेला एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव छात्रों के लिए शिक्षा अर्जन की सरल विधि है। विभिन्न विद्यालयों के प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरीश मिश्रा ने किया एवं उपस्थित शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने किया इस अवसर पर न्याय पंचायतों के संकुल प्रभारी प्रत्येक विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चे तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह विनय कुमार सिंह सुशील कुमार यादव अमर बहादुर सिंह सारिका सिंह अंजू सिंह संगीता सिंह संजीव सिंह सत्यप्रिय सिंह विनय राय एआरपी विश्राम जी तिवारी आदि उपस्थित रहे।