लालगंज आज़मगढ़ । गुरुवार को आजाद क्लब बहादुरपुर द्वारा एक वालीबाल प्रातियोगिता का उद्घाटन नीरज राय प्रबन्धक सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल बरसेरवां तथा आनन्द माहिला महाविद्यालय के प्रबन्धक द्वारा किया गया। प्रातियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच जईन क्लब डेहरी तथा अली क्लब कटौली के मध्य खेला गया। दूसरा मैच हिदुस्तान ज्वैलर्स देवगांव आजाद क्लब बहादुरपुर के बीच खेला जाएगा।

प्रातियोगिता मे आभिनन्दन कच्ची धानी सरसो तेल बहादुरपुर, महादेव ट्रेडर्स बहादुरपुर व नीरजराय प्रबन्धक आनन्द महिला महाविद्यालय, सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।उद्घाटन अवसर पर जय प्रकाश राय, राम भूषण तिवारी, पिन्टू राय, राजकुमार जायसवाल, उग्रसेन राय, बबलू राय, विशाल तिवारी, राममूरत शर्मा, सुरेन्द राव एडवोकेट, धीरज राय, निहाल शर्मा आदि लोग उपास्थित रहे।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					