लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में 59 घंटे के लाकडाउन के मध्य नगर पंचायत कटघर लालगंज द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान चला कर नगर के एक एक वार्डों की करायी गयी साफ़ सफ़ाई और चूना ब्लीचिंग मेलाथियान इत्यादि का छिड़काव कराया गया। 59 घंटे के लाक डाउन के मध्य आज दिनांक 24 अप्रैल को शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत कटघर लालगंज द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष सफ़ाई अभियान चला कर नगर के समस्त वार्डों की साफ़ सफ़ाई करायी गयी और चूना ब्लीचिंग मेलाथियान इत्यादि का छिड़काव कराया गया।
जेट्टिंगस्प्रे टैंकर मशीन व हैंड हेल्ड बैक पैक मशीन से सभी वार्डों गालियों सड़कों तहसील परिसर पुलिस चौकी आदि सहित महत्वपूर्ण स्थानों का सेनिटाइजेशन कराया गया। तो वही इसके विपरीत देवगाँव बाज़ार व गाँव को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया आज कही भी किसी ग्राम में कोई सेनेताइजेशन का कार्य नही हुआ इसे ग्राम अधिकारी की लापरवाही कहे या सफ़ाई कर्मीयो की बेपरवाही हज़ारों की सैलेरी पा रहे सफ़ाईकर्मी को ना कही साफ़ सफ़ाई की चिन्ता है ना ही लोगों की जान की सब की मिलीभगत से फ़ाइल में कार्य होता चला आ रहा है ग्राम में आ रहे छिड़काव के सामान चुना सहित कई अन्य सामग्री या तो बाज़ारों में बिक जा रही या कही पड़े ख़राब हो जा रही अगर इसी तरह चलता रहा तो कोरोना जैसी महामारी गाँव में तेज़ी से फैलने लगेगी और तब से क़ाबू करना मुश्किल हो जाएगा ।