लालगंज आज़मगढ़ । खड़ौरा में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति कराने वाले रैकेट के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़े का ताना-बाना पिछले दो सालों से बुना जा रहा था। रैकेट के सदस्यों ने शिक्षक बनवाने के नाम पर छह लोगों से 78 लाख रुपये वसूले थे। इसके एवज में फर्जी नियुक्ति जारी कर देते थे। हालांकि, फर्जीवाड़े के इस खेल का मास्टर माइंड अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मामला झांसी जिले के वीरा, खडौरा व बम्हौरी सुहागी का है। यहां के राजकीय स्कूलों में पिछले महीने फर्जी नियुक्ति पत्रों के जरिए पांच लोगों की सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति हुई थी। पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके खुलासे के बाद एक और विद्यालय में शिक्षक का फर्जी नियुक्ति पत्र आया था, लेकिन तैनाती लेने कोई नहीं पहुंचा। फिर पुलिस फर्जीवाड़े के इस रैकेट में शामिल लोगों की तलाश में जुटी थी।गरौठा पुलिस ने बताया कि रैकेट के दो सदस्य आजमगढ़ के कस्बा देवगांव निवासी जीत नारायण मौर्या व कौशांबी के थाना करारी क्षेत्र निवासी अब्बास रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़ताल में सामने आया कि रैकेट ने शिक्षक बनाने के नाम पर छह लोगों से 78 लाख रुपये वसूले थे।किसी से 12 तो किसी से 15 लाख रुपये लिए थे। जुलाई माह में जालसाजों ने बताया था कि काम पक्का हो गया है। विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। जबकि रैकेट की ओर से कूटरचित नियुक्ति पत्र बनवाकर शिक्षा विभाग और विद्यालयों को भेज दिए गए थे। जो जांच में फर्जी पाए गए।पकड़े गए दोनों लोगों में से जीत नारायण मौर्य आजमगढ़ में विद्यालय का संचालन करता है। यह इस खेल के मास्टर माइंड से सीधे जुड़ा हुआ है। जबकि दूसरा आरोपी कौशांबी निवासी कैसर अब्बास रिजवी प्राइवेट कॉलेजों में कमीशन लेकर बच्चों का एडमिशन कराने का काम करता था। वह जीत नारायण के संपर्क में आ गया था।यह दोनों शिक्षक बनवाने के नाम पर रकम वसूल कर अपना हिस्सा काटकर मास्टर माइंड को देते थे। पुलिस ने कहा कि इस खेल के मास्टर माइंड को भी जल्द दबोच लिया जाएगा। उसके भी तार आजमगढ़ से जुड़े हुए है। छानबीन की जा रही है।
Home / BREAKING NEWS / कस्बा देवगांव के स्कूल संचालक जीत नारायण मौर्या सहित शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति कराने वाले रैकेट के दो और सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार ।
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …