लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक पर पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। रात लगभग 12 बजे जारी सूची में लालगंज ब्लाक के किसी भी क्षेत्र के ग्राम में कोई बदलाव नहीं किया गया है पूर्व में 20 मार्च को जारी अनंतिम सूची के आधार पर ही चुनाव होगा। अनंतिम सूची के बाद तीन दिन में ज़िले में कुल 1327 आपत्तियां आई थीं, जिन्हें सिरे से खारिज कर दिया गया है। इसमें ग्राम प्रधान पद पर 1208 , क्षेत्र पंचायत पद पर 1 , जिला पंचायत सदस्य के पद पर 48, बीडीसी पर 70 आपत्तियां थीं। अंतिम आरक्षण सूची साल 2015 में आरक्षण को आधार पर बनाकर जारी की गई है। एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि अंतिम सूची बिना किसी बदलाव के जारी कर दी गई है। इसी के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की प्रक्रिया होगी वही अंतरिम सूची लालगंज में लगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का ब्लाक पर जमावड़ा लगा रहा ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में पंचायत चुनाव आरक्षण की सभी आपत्तियां हुई खारिज, ब्लाक पर अंतरिम सूची लगाई गई देखने वालों का लगा ताँता ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …