लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता का फांसी लटकता शव मिला। जानकारी अनुसार डिंपल पत्नी सूरज यादव (22) वर्ष जिसकी 20 मई 2019 को शादी हुई थी। वह बरदह थाना क्षेत्र के कोदहरा गांव के बाबू राम यादव की पांच बेटों तथा तीन पुत्रियों में सबसे छोटी संतान थी। उसका पति सूरज यादव पुत्र शिवनाथ मुंबई में रहकर गारमेंट्स कम्पनी मे काम करता है।
जो घर से अभी 2 महीने पूर्व ही मुंबई गया हुआ था साथ ही कुछ दिन में पत्नी को भी ले जाने की बात कही थी । लेकिन शुक्रवार को मृतका ने किन परिस्थितियों में फांसी लगा ली किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा है। सूचना पाकर मृतका का भाई तहसीलदार पुत्र बाबूराम के कपसेठा पहुंचने पर पुलिस ने मृतका के कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखा के हुक से साड़ी के सहारे लटकते हुए शव को नीचे उतारा तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के ससुर शिवनाथ ने बताया कि उनकी बहू ने गुरुवार की रात 9 बजे उन लोगों को भोजन आदि कराया तत्पश्चात वह अपने कमरे में सोने चली गई थी जबकि वह शुक्रवार को प्रातः 5 बजे के करीब गेहूं काटने के लिए पत्नी के संग खेत में चले गए, बहू घर में ही थी।
घर आने के बाद वह गांव में एक स्थान पर घाट के कार्यक्रम में चले गए। लौटने के बाद जब वह बहू से खाना मांगने गए तो आवाज नही देने पर कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजे का कुंडा भी नहीं खुला साथ ही अंदर से कोई आवाज न आने पर किसी आशंका के चलते आनन फ़ानन में उन्होंने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ मृतका के मायका वालों को दी। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँचे देवगांव कोतवाल एसपी सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह, एसआई विजय मौर्या, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह पटेल ने सभी की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर मृतका के शव को नीचे उतार साथ ही पुलिस ने मृतका का मोबाइल तथा फाँसी के लिए प्रयोग की गई साड़ी को कब्जे में लेकर जाँच पढ़ताल में जुट गई है ।