लालगंज आजमगढ़। बढ़ती गर्मी व तेज हवा के चलते लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है जिस से गरीब किसान का कही खेत जल जा रहे तो कही पूरा आशियाना ही जल कर ख़ाक हो जा रहा है ताज़ा मामला तरवा थाना क्षेत्र के रस्तीपुर ग्राम का है जहाँ रविवार लगभग 10:00 के करीब संतोष यादव पुत्र खरचू यादव द्वारा लोकई यादव के ट्रैक्टर पर 80 बोझ गेहूं लादकर घर की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में ही बिजली के तारो के शॉर्ट सर्किट हो जाने से ट्रैक्टर पर लगा गेहूं के बोझ में आग लग गई। आग के लपटें देख आनन फ़ानन में गांव वालों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 80 बोझ गेहूं जलकर खाक हो गया।
इस अग्निकांड में लोकल यादव के ट्रैक्टर का दो चक्का भी पूरी तरह जल गया। वही आग को बुझाने में कई लोग घायल भी हो गए जिसमें सर्वेश यादव 40 वर्ष पुत्र कमला यादव ट्रैक्टर चालक दूधनाथ यादव 25 वर्ष पुत्र राम मिलन यादव झुलस गए जिनका उपचार प्राइवेट अस्पताल में किया गया। वही ग्रामीणों का कहना है की बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र का तार जर्जर हो गया है जिस से आए दिन दुर्घटना होती रहती है।