लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के ज्यूलि रोड पर पिछले महीने बदमाशों द्वारा मारी गई गोली से गंभीर रूप से घायल श्याम कन्हैया यादव की पत्नी देवगांव से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं जिनके प्रचार के लिए उन्होंने आज देवगांव क्षेत्र के नंदापुर सहित आदि स्थानों पर पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया एवं पत्नी बिंदु यादव के लिए मतदान करने का लोगों से आग्रह किया आपको बता दें श्याम कन्हैया यादव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के स्थानीय अध्यक्ष हैं तथा वह सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी माने जाते हैं उनकी पत्नी देवगांव से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार हैं जिनके प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने आज क्षेत्र भ्रमण किया तथा पत्नी को जिताने की लोगों से अपील भी की उन्होंने बताया कि उन्हें चलने में अब भी तकलीफ़ हो रही मगर क्षेत्र की जनता के लिए वो ये तकलीफ़ झेलने को राज़ी है और जनता के बीच पहुँचकर उन्हें भारी संख्या मतदान करने की अपील कर रहे है ।
