लालगंज आज़मगढ़ । जिला अस्पताल में शुक्रवार को दिन में श्वास रोग से ग्रसित एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की गई। लोगों के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और शव लेकर घर चले गए। जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला की सांस फूल रही थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया। शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई। कोई डॉक्टर भर्ती करने के बाद से उसे देखने तक नहीं आया। नर्सों के माध्यम से दवा आदि दी जा रही थी।ऑक्सीजन की भी व्यवस्था नहीं देखने को मिली। महिला की मौत पर परिजन आक्रोशित हो उठे और जम कर हंगामा करने के साथ ही तोड़फोड़ तक किया। अन्य भर्ती मरीजों के तीमारदारों के समझाने-बुझाने पर परिजन शांत हुए और शव लेकर घर चले गए।
Home / BREAKING NEWS / तरवां की रहने वाली महिला कि जिला अस्पताल में हुई मौत, भड़के परिजनों की तोड़फोड़ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …