लालगंज आज़मगढ़ । सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक अतीक अहमद मय हमराह के साथ वांछित वारंटी गिरफ़्तारी हेतु अभिय़ुक्त रामबृक्ष गोंड उर्फ बौडम पुत्र स्वर्गीय मनई गोंड ग्राम जमुखा थाना मेहनाजपुर के घर दबिश देने हेतु जा रहा थे कि मुखबिर ख़ास से सूचना मिली की उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त रामबृक्ष गोंड अपने खेत की तरफ ग्राम जमुखा अम्बेडकर मूर्ती के पास खड़ा हैं जो कहीं भागने के फिराक में हैं । मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अतीक अहमद ग्राम जमुखा अम्बेडकर मूर्ति के पास पहुंचे तो अम्बेडकर मुर्ति के पास सड़क पर खड़ा व्यक्ति पुलिस बल को अपने तरफ आता देख सड़क पकड़कर जमुखा की तरफ जाने लगा जिसे रोक कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामबृक्ष गोंड उर्फ बौडम बताया । अभियुक्त को उसके अपराध से बोध कराकर समय करीब 9.30 मिनट पर गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अतीक अहमद के साथ हेड कांस्टेबल अवदेश यादव कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद यादव महिला कांस्टेबल रंजना देवी व महिला कांस्टेबल प्रतिभा यादव उपस्थित रही
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं