लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के इंजीनियरिंग तिराहा नाऊपुर के समीप बिना मास्क लगाए लोगों से वसूला गया जुर्माना। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने सेनेटाइजर का प्रयोग , दो चार घण्टे पर साबुन से हाथ की धुलाई , सहित दो गज दूरी मास्क है जरुरी , के साथ ही कोरोना महामारी को दूर भगाया जा सकता है। शासन से निर्देश के अनुपालन पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर पैदल , मोटरसाइकिल , चार पहिया वाहनों पर जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला गया। जिसके तहत देवगांव कोतवाली क्षेत्र के उपनिरीक्षक रंजय कुमार सिंह इंजीनियरिंग तिराहा नाऊपुर के समीप अभियान चलाकर चार बजे तक 15 लोगों से जुर्माना के रूप में पंद्रह सौ रुपया वसूला गया। सभी को हिदायत दी गई कि यदि आगे बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा। उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई शाम तक चलती रहेगी।