लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बढ़ रहे कोरोना के बीच जहाँ पुलिस प्रशासन ने कोरोना नियमो का पालन कराने हेतु लगातार बाज़ारों व गाँव में चक्रमण कर रही तो वही गाँव के नवनिर्वाचित प्रधानो ने भी अपने गाँव को कोरोना मुक्त के लिए अभियान चला कर सेनेताइज़ करने व कूड़े व नालियों में दवा का छिड़काव करने का काम तेज़ी से किया जा रहा
इसी क्रम में बनारपुर सलहरा के नवनिर्वाचित प्रधान मोहम्मद काशिफ़ ने कमान सम्भालते हुए अपने निजी खर्चे से पूरे गाँव में व मस्जिद मंदिर को पूरी तरह सेनेताइज़ करने का कार्य कराया साथ जगह जगह लगे कूड़े के अम्बार को हटाने व दवा का छिड़काव करने का भी काम किया गया जिस से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके उन्होंने बताया की ये कार्य लगातार जारी रहेगा ताकि हम अपने गाँव को कोरोना मुक्त कर सके साथ ही देश भी कोरोना मुक्त हो सके । साथ ही उन्होंने कहा की हमारी जागरूकता और अपने आस पास की सफ़ाई व मास्क का प्रयोग ही हमें इस महामारी से बचा सकता है इसके लिए गाँव में अभियान चला कर मास्क व ज़रूरी दवाओं का वितरण भी जल्द करने का काम किया जाएगा ।