लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह तथा उ.नि.अभिषेक सिंह इलाक़े में भ्रमण कर रहे थे की मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति बुढ़ऊ बाबा से गड़ौली जाने वाली नहर पुलिया पर बैठा है । उसके पास अवैध असलहा है जो किसी को बेचने की फिराक मे है । सूचना पर उप निरीक्षक अभिषेक सिंह साथी पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर देर रात 23.05 बजे गड़ौली पुलिया से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दिलीप सिंह उर्फ खुरचन पुत्र स्वर्गीय देव नरायन सिंह निवासी संवेदा थाना सिधारी आजमगढ़ बताया मौके पर तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक अभिषेक सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …