लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायती अधिकारियो ने गाँव में बैठक कर सरकार द्वारा जारी नियमो की जानकारी देते हुए आँगनवाड़ी महिलाओं व आशा महिलाओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे है इसी क्रम में देवगाँव के ग्राम मिर्ज़ापुर में आँगनवाड़ी केंद्र पर सेक्रेटरी शिवशंकर की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई
जिसमें उपस्थित आशा व आँगनवाड़ी महिलाओं व सफ़ाईकर्मी को सम्बोधित करते हुए शिवशंकर कुमार ने कहा कि ग्राम में दूसरे महानगरो से आ रहे लोगों की जानकारी ब्लाक पर अधिकारीयों को दी जाय साथ ही ग्राम में कोई भी बीमार व कोरोना संदिग्ध मरीज़ पाया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना कंट्रोल रूम लालगंज को दी जाय इस अवसर पर सफ़ाईकर्मी को निर्देशित किया गया की समय समय पर ग्राम में सेनेताइजेशन व दवा का छिड़काव का कार्य करते रहा जाय
इस बैठक में सेक्रेटरी शिवशंकर कुमार के साथ प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रजापति , आशा मीरा गुप्ता , आंगनवाड़ी दरख़शां , आंगनवाड़ी जाफ़री बेगम , आंगनवाड़ी विद्या यादव , सहायिका माधुरी देवी के साथ सफ़ाईकर्मी शकील अहमद उपस्थित रहे ।