लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के नन्दापुर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक छुट्टा गाय रात के अंधेरे में कुएं में गिर गई जिसे घंटो बाद बड़ी मशक़्क़त के बाद निकाला गया जानकारी अनुसार नन्दापुर में सालो से ख़राब पड़े कुएं में रात को समय क़रीब आठ बजे एक छुट्टा गाय अंधेरे के चलते गिर गई गिरने की तेज आवाज़ से आस पास के ग्रामीण व सड़क पर कार्य कर रहे एनएच २३३ के कर्मचारी मौक़े पर पहुँचे गाय को कुएं में गिरा देख आनन फ़ानन में डायल 112 व फ़ायर बिर्गेड को सूचना दी गई कुएं तक पहुचने का रास्ता संकरा होने के चलते मौक़े पर पहुँची फ़ायर बिर्गेड की गाड़ी दूर रुक जाने से मौक़े पर जेसीबी बुलाई गई
जिसके बाद ग्रामीणो, डायल 112 की टीम व फ़ायर बिर्गेड की टीम की मदद से काफ़ी मशक़्क़त के बाद देर रात 11 बजे गाय को कुएं से बाहर निकाला गया जिसे दवा लगाकर छोड़ दिया गया इस पूरे रेस्क्यू टीम में ग्राम प्रधान उसरौली शशिकुमार , डॉक्टर एलके गौतम , नरेश गौतम , शेखर चौहान , रविंद्र चौहान , कृष्णा चौहान , सुरेश चौहान , पप्पू चौहान , धर्मेंद्र चौहान , राजेश चौहान सहित फ़ायर बिर्गेड की टीम व डायल 112 के लोग उपस्थित रहे ।