लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना मेहनाजपुर के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह उप निरीक्षक सुधीर कुमार पाण्डेय क्षेत्र में मामूर थे कि आबकारी विभाग के लालगंज क्षेत्र आरक्षीगण के साथ संयुक्त रूप से कोविड -19 महामारी निर्गत आदेश का पालन बाबत क्षेत्र में भ्रमणसील रहकर चेकिंग कर रहे थे की दौरान चेकिंग कर रहे थे की मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत समय करीब 19.50 बजे देशी शराब ठेका ( रामपुर ) में प्रतिबंधित समय सीमा एवं कोविड -19 प्रोटोकाल का उलंघन करके शराब कि बिक्री की जा रही थी उक्त के क्रम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर अभियोग विरुद्ध अनुज्ञापी देशी शराब ठेका डुहरू ( रामपुर ) राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामनरायन सिंह ग्राम मझगंवा थाना रानी की सराय एवं सेल्समैन योगेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय अनिरुद्ध सिंह ग्राम कादीपुर थाना जहानागंज के नाम मुक़दमा पंजीकृत किया गया है । पुलिस ने कारवाई करते हुए मौके से सेल्समैन योगेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय अनिरुद्ध सिंह ग्राम कादीपुर थाना जहानागंज गिरफ्तार कर लिया व आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक सुधीर कुमार पाण्डेय, आबकारी विभाग के सिपाही धीरज कुमार सिंह व अखिलेश कुमार सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।