लालगंज आज़मगढ़ । बढ़ते कोरोना के बीच गाँव को सुरक्षित करने हेतु नवनिर्वाचित प्रधान सरफराज मोहम्मद काशिफ़ की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बीडीसी यासमीन पत्नी अमानुल्लाह , ग्राम सचिव, लेखपाल , आंगनबाड़ी , सहायिका और आशा कार्यकर्ती सहित ग्राम सभा के सम्मानित लोगो की उपस्थिति में गाँव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण कम करने हेतु व दवा के छिड़काव के लिए चर्चा की गई साथ ही गाँव में बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी व संदिग्ध मरीज़ की पूरी जानकारी कंट्रोल रूम लालगंज में तत्काल देने के साथ हर सम्भव मदद अपने स्तर से करने की बात कही गई साथ ही समय समय पर कैम्प लगाकर लोगों की जाँच व कोविड 19 महामारी से बचने के लिए व वैक्सीन के लिए लोगों जागरूक किया जाएगा ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं