लालगंज आज़मगढ़ । कलयुग की सर्वश्रेष्ठ देवी मां काली मंदिर तिलखरा पर सर्वजन कल्याण की भावना से हवन पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। भक्तों ने मां काली, मां शीतला, मां दुर्गा से कोविड 19 महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना किया। गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक मास्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मां काली कुलदेवी के रूप में पूज्य हैं। सांसारिक बाधाओं तथा कष्टों से मुक्ति हतु मां काली की आराधना आवश्यक होती है। कलयुग में बजरंगबली, मां काली, तथा ग्राम देवता की उपासना आवश्यक है । हमारे गांव के ग्राम देवता, कुलदेवी अगर प्रसन्न हों तो सांसारिक बाधाएं मनुष्य के पास कभी नहीं आती। उन्होंने कहा बजरंगबली संकट मोचन हैं। संकटों से मुक्ति हेतु नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये। कहा भी गया है कि– संकट कटै, मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा। पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मां काली विघ्नहर्ता, मंगल कर्ता तथा आपदा हर्ता हैं। कोविड-19 महामारी से मुक्ति हेतु आज मां काली मंदिर तिलखरा पर याज्ञिक कार्य सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर प्रधान धनंजय सिंह, ऐश्वर्य सिंह, दिलीप सिंह,मुन्ना सिंह, ओंकार सिंह, भानू पाठक, नरेंद्र उर्फ भग्गू सिंह, त्रिभुवन सिंह,लल्लन, आकाश सिंह, अनिकेत उर्फ शुभम सिंह, सत्यम उर्फ रजत सिंह, अयांश सिंह, दलश्रृंगार, सोनू कश्यप, सचिन, विकास आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।