लालगंज आज़मगढ़ । बनारपुर सलेमपुर मार्ग के समीप कठरवॉ गांव में बुधवार की देर शाम हाईटेंशन तार के करंट की चपेट मे आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया जिसे सीएचसी लालगंज ले ज़ाया गया जहाँ से उसे ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बदरूद्दीन पुत्र स्वर्गीय फ़रीद अंसारी निवासी बनारपुर किसी कार्यवश कठरवॉ गया हुआ था जहाँ विभाग की लापरवाही से गिरे एचटी तार की चपेट में आ गया और झुलसने लगा। आनन फ़ानन में क्षेत्र के एक अधिकारी को फ़ोन किया गया जिन्होंने कोई जवाब नही दिया। किसी प्रकार लाइट कटवाई गई और मौक़े पर पहुँचे बनारपुर प्रधान सरफराज उर्फ काशिफ द्वारा बुरी तरह झुलस गए बदरूद्दीन को सीएचसी लालगंज ले ज़ाया गया जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया। फ़ोन न उठाने पर लोग जहाँ विभागीय अधिकारी से काफी नाराज देखे गए वहीं एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि मामले की जाँच करवा कर पीड़ित की हर सम्भव मदद की जाएगी।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं