लालगंज आज़मगढ़ । जनपद के सरकारी अस्पतालों में शासन के निर्देश पर कुल सात आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित अस्पतालों के प्रभारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यो की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने 15 जून तक सभी आक्सीजन प्लांट को पूर्ण कर लेने का निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि आक्सीजन प्लांट अत्यंत महत्वपूर्ण एवं मानवीय संवेदना से जुडा कार्य है। ऐसे में इस कार्य को त्वरित गति से निरंतर प्रयास कर पूरा कराया जाना आवश्यकहै। उन्होंने कहा कि जनपद में सीएसआर अथवा अन्य स्रोतों से कुल 7 आक्सीजन गैस संयन्त्र स्थापित किये जाने हैं जिसमें लालगंज एवं तरवां में 1-1 प्लान्ट स्थापित किया जाना है बैठक में मुख्य रूप से तरवां, लालगंज लगने वाले प्लान्ट की समीक्षा के दौरान पाया कि इन सभी जगहों पर प्लांट के साथ-साथ आक्सीजन सप्लाई हेतु पाइप लाइन, सिविल कार्य, जनरेटर व्यवस्था, बिजली कनेक्शन का कार्य भी किया जाना है। बताया गया कि तरवां में प्लान्ट और पाइपलाइन का कार्य यूपीपीसीएल द्वारा कराया जाना है, जबकि लालगंज में प्लानंट टोरेंट गैस लगाया जाना है बैठक में सीआरओ हरी शंकर, सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर, टोरेंट गैस लैब के जीवी राम मनोहर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / तरवां और लालगंज में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांटों को 15 जून तक चालू करने का निर्देश ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …