लालगंज आज़मगढ़ । जनपद में रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी पदों के लिए डीएम राजेश कुमार द्वारा उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। जनपद में उपचुनाव के लिए छह जून को नामांकन कराया जाएगा। डीएम व जिला निवार्चन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि छह जून को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन और उसी दिन पांच बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सात जून को सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन वापसी और उसी तीन तीन बजे के प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 12 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी। जनपद में रिक्त ग्राम प्रधान पदों में तरवां की नौरसिया, ठेकमा ब्लाक की बरदह और बड़गहन ग्राम पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा।इसके साथ ही बीडीसी पद के लिए वार्ड संख्या 30 ठेकमा के लिए मतदान कराया जाएगा।