लालगंज आज़मगढ़ । यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने, चंदवक से लेकर कंजहित तक आठ विभिन्न स्कूलों को लेकर और सिंगल रोड होने के नाते जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए जौनपुर जनपद में दिन के 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक नो एंट्री लगा दिए जाने से आजमगढ़ जनपद के कंहित के पास बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। इस संबंध में चंदवक एसओ ने बताया कि करीब 8:00 बड़े स्कूलों के होने और सिंगल रोड तथा भीड़-भाड़ से बचने के लिए उपरोक्त नो एंट्री लगाई जा रही है। इसी क्रम में आज रविवार को आजमगढ़ जौनपुर बॉर्डर पर देवगांव पुलिस की ड्यूटी लगाई गई जिसमें रविवार को देवगांव कोतवाली के मेहरे आलम, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल रामजन्म, कांस्टेबल कुलदीप वर्मा, धारणधर शुक्ला और दिनेश सोनकर आदि पूरी तरह मुस्तैद नजर आए तथा यातायात नियमों का पूरी तरह पालन कराते हुए ड्यूटी पर पूरी तरह सजग देखे गए। आपको बता दें प्रतिबंधित समय के बीच आजमगढ़ जनपद में प्रवेश को लेकर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है।
Home / BREAKING NEWS / कंजहित के पास आजमगढ़-जौनपुर बॉर्डर पर दिन के 9 बजे से रात 9 बजे तक नो इंट्री लगा दिए जाने से गाड़ियों की लग रही है लंबी कतार
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …