लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना से निजात के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को 125 लोगों का टीकाकरण किया गया ताकि इस वैश्विक महामारी पर पूरी तरह काबू पाया जा सके। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज 125 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं ताकि इस वैश्विक महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
