लालगंज आज़मगढ़ । दिव्य गायत्री यज्ञ योग संस्कार केन्द्र गायत्री धाम खाकी बाबा मसीरपुर में योग शिविर चल रहा है 15 दिवसीय योग शिविर के शुभारंभ के आज तीसरे दिन योग शिक्षक सुरेश त्रिपाठीजी के द्वारा युवाओं को योगाभ्यास कराया गया। शिविर में बृजेन्द्र जी द्वारा आए हुए युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्राणायाम तथा व्यायाम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक सुरेश त्रिपाठी ने , शशकासन, शव आसन, ताड़ासन, कपाल भाति प्राणायाम, भस्त्रिका, भ्रामरी प्राणायाम के साथ मन्डूक आसन से शूगर, गठिया सर्वाइकल आदि बीमारियो से निजात तथा शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखकर दीर्घायु बनने के गुर बताये गये।
