लालगज आजमगढ़ ।सातवे विश्व योग दिवस पर लालगंज नगर के सिंचाई विभाग निरीक्षण गृह परिसर में कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए डॉक्टर देवाशीष शुक्ला के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया । डॉ देवाशीष ने उपस्थित सभी लोगों को सूर्य नमस्कार , सूक्ष्म व्यायाम कपाल भारती , अनुलोम विलोम , सिर्सआसन , शौआसन , वक्रासन , सारासन , त्रिकोणासन सहित अन्य योगाभ्यास कराए। देवाशीष ने कहा कि योगा दिवस के अवसर पर अपने घरों पर योगाभ्यास सहित अन्य स्थानों पर जहां व्यवस्था सुलभ हो योगाभ्यास किया जा सकता है योगाभ्यास करने से तमाम बीमारियों से अस्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है जो लोग स्वस्थ हैं वह स्वस्थ रहते हैं । योगाभ्यास करने से दवाइयों की आवश्यकता कम पड़ती है योगाभ्यास करने से मंथन दोनों स्वस्थ रहता है इसे अवश्य करे । इस अवसर पर चेयरमैन विजय सोनकर, डा0 देवाशीष शुक्ला , भाजपा जिलाउपाध्यक्ष लालगंज योगेन्द्र राय , मण्डल अध्यक्ष लालगंज रजनीकान्त त्रिपाठी , गौरवकुमार रघुवंशी मनोनीत सभासद , सत्यप्रिय सिंह , पवन सिंह , पीयूष पाण्डेय , संजय राय, आनन्द कुमार राय , आदर्श कुमार राय , राहुल रघुवंशी, दिनेश चौहान , सुशील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सिंचाई विभाग निरीक्षण गृह परिसर में डॉक्टर देवाशीष शुक्ला के नेतृत्व में मना योग दिवस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …