लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के देवगाँव में गड़हीपार नहर के पुल से पुरवा होते सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर तक सड़क का निर्माण होना था जो इलाक़े के स्थानिय विधायक अरीमर्दन आज़ाद के कोटे से बनना था सड़क तो बनी मगर आधी अधूरी पूरी सड़क बनने के आस में कई साल गुजर गये मगर सड़क एक इंच भी आगे नही बनी जहाँ लोगों को इस सड़क से आधा सफ़र तो अच्छा गुजर जाता तो वही आधे पर कोई खडंजा भी नही होने से लोगों को आवागमन में भारी तकलीफ़ का सामना करना पढ़ता है इसी रोड पर एक बड़ा स्कूल भी स्थित है जिस से बच्चों को भी आने जाने में काफ़ी परेशानी होती है बारिश के दिनो में यहाँ से गुजरना भी दुर्भर हो जाता है कई बार इसकी शिकायत व सूचना स्थानिय विधायक को दी गई मगर जल्द कार्य होने का आश्वासन देकर बात को टाल दिया जाता है जो बेहद ही दुखद है लालगंज में विकास के इस आधे अधूरे कार्य से लोगों के अंदर काफ़ी ग़ुस्सा व रोष भी देखा जा रहा है ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …