लालगंज आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जनप्रतिनिधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके तहत जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज को गोद लेकर पहले दिन सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे
जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन , ओपीडी , एक्सरे , जांच , कोविड 19 जांच व दवा वितरण के बारे जानकारी लिए। तथा सभी डाक्टरों व कर्मचारियों को समय से ड्यूटी करने की सलाह दिए । वही परिसर में बन रहे सौ शैय्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किए। जिसमें मौके पर निर्माण विभाग का कोई ठेकेदार व जेई , इंजीनियर न मिलने पर नाराजगी जताये ।
वहां कार्य कर रहे मजदूरों व राजगीर ने बताया कि सुपरवाइजर लालगंज बाजार गया । आधा घण्टे इन्तजार करने के बाद भी सुपरवाइजर मौके पर नही मिला तो भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने मुख्यचिकित्सा धिकारी आजमगढ़ से शिकायत किए। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक डा0 मनोज कुमार, जिलामंत्री सुनील सिंह डब्बू , मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी, आदर्शराय , विशालराय , सत्यमराय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।