लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार के जंगी मोड़ पर ख़राब हो गई सड़क के चलते एक ट्रक आज गुरुवार को सवेरे ही फंस गया जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया और ट्रक पलटते पलटते बचा। इस बीच वाहनों को बाईपास से आवागमन करना पड़ रहा है । आपको बता दें यहां कुछ दूर की सड़क काफ़ी ख़स्ता हालात में हो गई है। गुरुवार को सुबह हुई बारिश में जंगी मोड़ के समीप बेहद खराब हो गई सड़क में सामान गिट्टी लदा ट्रक बीच रोड पर फँस गया और इस वजह से कई गाँव को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया तथा लोगों को आवागमन में भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक मिट्टी में इस कदर फँस गया है की अगर जल्द इसे नही निकाला गया तो यह पलट भी सकता है। खबर लिखे जाने तक ट्रक उसे फँसा हुआ है और कई गांव के लोगों को काफी दूर से घूम कर आना जाना पड़ रहा है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं