लालगंज आज़मगढ़ । 2011 में मेंहनाजपुर में एक मजूदर की हुई हत्या के प्रकरण में मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को आनलाइन सुनवाई हुई। इस दौरान एडीजे गैंगेस्टर कोर्ट जितेंद्र यादव ने 12.36 बजे से 12.47 बजे तक सुनवाई की। मुख्तार अंसारी सहित पांच लोगों की सुनवाई की तारीख 26 जुलाई मुकर्रर की गई है। लगभग सात मिनट की ऑनलाइन सुनवाई में मुख्तार अंसारी ने जज से शिकायत की जेल में उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यहां तक कि समाचार के लिए लगी टीवी भी हटा ली गई है। टीवी हटाए जाने के बाद वे समाचार तक नहीं सुन पा रहे हैं। इस बाबत मामले की सुनवाई के दौरान अगली तिथि 26 जुलाई तय की गई है। इससे पूर्व भी कई मामलों की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान मुख्तार ने अपनी समस्याएं जज को सुनाई हैं। इसमें स्वास्थ्य को लेकर फिजियोथेरेपी, कूलर, मच्छरदानी और बिस्तर तक की शिकायत की जा चुकी है।