लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के कलीचाबाद गांव सभा में पानी की टंकी बनवाए जाने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बोधराज सरोज ने आज सोमवार को लेखपाल गौरव सिंह से भूमि का सीमांकन कराया ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। ग्राम वासियों का कहना है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ लेने के साथ ही गांव के विकास के लिए काफी सक्रिय हैं। प्रधान बोधराज सरोज ने बताया कि टंकी का निर्माण हो जाने से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और लोगों को बीमारियों से काफी हद तक राहत मिलेगी क्योंकि यहां जल की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं रहती है और लोग यही पानी विवश होकर पीते हैं। टंकी का निर्माण हो जाएगा तो लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा तथा बीमारियों से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
