लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज वरिस्थ उप निरीक्षक संजय कुमार मय हमराह के क्षेत्र में मामुर थे की मुखबिर खास की सूचना मिली की एक मुक़दमे से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्त एक ही मोटरसाइकिल से बैठकर भागने का प्रयास कर रहे है जो बीबीपुर से होते हुए चिरैयाकोट की तरफ जाने के फिराक में है शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनो व्यक्तियो को मोटरसाइकिल सहित बीबीपुर उचहुंवा जाने वाली रोड पर समय 08.50 बजे पकड़ लिया । नाम पता पूछने पर एक ने अपने नाम लालमैन पुत्र भोला यादव दूसरे ने सोविन्द यादव उर्फ गोलू पुत्र भोला यादव तथा तीसरे ने नन्दलाल यादव पुत्र लालजी यादव निवासीगण बघरा थाना तरवां बताया जिनकी जमा तलाशी में एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर जिसमें एक जिंदा व एक मिस कारतूस तथा मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुआ । अभियुक्तगण पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्तगण को गिरफ़्तार करने वाली टीम में वरिस्थ उप निरीक्षक संजय कुमार के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
