लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में चोरी की वारदात रुकने का नाम ले रही ताज़ा मामला छावनी लालगंज की जहाँ अहमद बिल्डिंग मटैरियल की दुकान है जो देवगाँव कटौली कला के निवासी सैफ़ पुत्र कामरान अहमद की है रोज़ की भाँति सैफ़ रविवार शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे देर रात चोरों ने छत का दरवाज़ा तोड़ दुकान के अंदर दाखिल होकर 04 समरसेबुल का सेट के साथ 20 हज़ार नगदी लेके कर फ़रार हो गये सुबह जब जब सैफ़ दुकान पहुँचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई काफ़ी खोजबीन पर कोई सफलता नही प्राप्त होने सैफ़ पुत्र कामरान ने देवगाँव कोतवाली में अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है पुलिस तहरीर लिख आगे की जाँच पढ़ताल शुरू कर दी है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में नही रुक रही चोरी की वारदातें चोरों ने फिर किया नगदी सहित हज़ारों का माल साफ़ ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …