लालगंज आज़मगढ़ । बुधवार को ईदुल अजहा या बकरीद का पर्व हर्ष एवं उल्लास के मध्य मनाया जा रहा है । जहाँ लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज़ अदा किया तो वही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही। आज लोग पर्व को लेकर काफी उत्साहित रहे तथा बच्चों की खुशियां भी देखते ही बनती रही। आपको बता दें की बकरीद के अवसर पर लोग नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की रस्म अदा करते है । इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय भी रही है। इससे पूर्व कोतवाली प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक आयोजित करके लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए जाने की अपील की गई थी जिसका पालन करते लोगों को देखा गया ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में हर्ष एवं उल्लास के मध्य आज मनाया जा रहा है बकरीद का पर्व, सुरक्षा के दृष्टिगत देवगांव कोतवाली पुलिस रही अलर्ट ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …