लालगंज आज़मगढ़ । मुबारकपुर के चुनावी संग्राम में आज बड़ी हलचल देखने को मिली क्षेत्र से कई बार विधायक रहे गुड्डु जमाली को लेकर AIMIM ने बड़ा एलान कर क्षेत्र में हलचल मचा कर अन्य पार्टियों के चुनावी समीकरण को बिगाड़ दिया पार्टी ने आज लिस्ट जारी कर गुड्डु जमाली को मुबारकपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया आप को बता दे बसपा से छोड़ कर गुड्डु जमाली सपा के नज़दीक थे मगर टिकट नही मिलने से वह नाराज़ चल रहे थे और निर्दल लड़ने की उनकी खबरें चर्चा में थी वही आज AIMIM ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया तो मुबारकपुर के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है वही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है ।
