लालगंज आज़मगढ़ । वादी मुकदमा गुड्डु राम पुत्र राजाराम ग्राम फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ की तहरीरी सूचना दी गयी थी की प्रार्थी घऱ जा रहा था कि रास्ते मे कलामु पुत्र जहीर ग्राम फत्तेपुर अपने बाईक से तेज रफ्तार से आ रहा था तो जिसे मना किया की धीरे चलो की तो उसने मां बहन की गाली देते हुए प्रार्थी के घर वालों को गालिया देते जान से मारने की नियत से असलहा लहराते हुए लाठी डंडे व लोहे की राड से घर मे घुसकर मारने लगे जिसमे कुसुम पत्नी बिरेन्द्र राम, भीम पुत्र पंचम , गुडड् पुत्र राजाराम को गम्भीर चोटे आयी जिसमे कुसुम देवी के सर में राड से मारने से काफी गहरी चोट आयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत थानाध्यक्ष बसन्त लाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत कुमार चौधरी उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त राजू पुत्र निजामुद्दीन निवासी फत्तेपुर थाना मेहनगर को रोडवेज कस्बा मेंहनगर से समय 09.45 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं