लालगंज आज़मगढ़ । बुधवार को अंचल आजमगढ़ के एकल अभियान के तत्वधान में संचालित एकल स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने समाज की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को देवगांव कोतवाली पहुंच कर राखी बांधी। इस अवसर पर कोतवाल देवगांव मंजय सिंह, एसआई रंजय सिंह, एसएसआई वीरेंद्र सिंह आदि को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा व मंगल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। आप को बता दें कि एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के तहत गाँव के लोगों को जागरूक करने का काम करने वाले यह शिक्षक, शिक्षिकाएं प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जागरण शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा गाँव के लोगों को देने का कार्य करते हैं। रक्षा सूत्र के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एकल प्रभारी विनय सिंह के द्वारा की गयी। इस अवसर पर अंचल कार्यकर्ता के साथ कार्यालय प्रमुख राजू , अभियान प्रमुख सुशील कुमार , शिवकुमार सहित अन्य आचार्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
