लालगंज आज़मगढ़ । शनिवार शाम को करीब 8:30 बजे बरदह में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वही दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित अर्टिगा गाड़ी पुल से टकराकर पलट गई। कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कार कई बार पलटी जिसमें सामने से आ रही बाइक को भी अर्टिगा गाड़ी ने अपने चपेट में ले लिया जिसमें बाइक सवार युवक की भी मौत हो गयी जबकि उसपर सवार एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अर्टिगा गाड़ी पर सवार सवाल लोगों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाएं दो पुरुष समेत 5 लोग सवार थे जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था। दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है बाकी तीनों अन्य की मौत हो गई।पुलिस गाड़ी के नंबर से शिनाख्त की कोशिश कर रही थी जिस पर महेंद्र यादव नाम आ रहा था। बताया जा रहा की युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के एकरामपुर का निवासी हैं। वही बाइक सवार मृतक की शिनाख्त सुशील सरोज निवासी जगदीशपुर थाना बरदह के रूप में हुई। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी थी वही दोनों गंभीर महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …